Australian all-rounder Glenn Maxwell believes a rescheduled IPL can be held behind closed doors but it will be difficult to justify conducting the upcoming T20 World Cup without fans cheering from the stands.
ग्लेन मैक्सवेल इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते कि बड़ा टूर्नामेंट बिना दर्शकों के हो। ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि आइपीएल एक बार को बिना दर्शकों के आयोजित हो भी जाए, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप बिना दर्शकों के अच्छा नहीं होगा, क्योंकि ये एक विश्व स्तरीय टूर्नामेंट है, जिसमें दर्शक चार चांद लगाते हैं। अगर दर्शक नहीं होंगे तो फिर ऑस्ट्रेलिया क्या कहीं भी हो टूर्नामेंट में ज्यादा मजा नहीं आएगा।
#GlennMaxwell #IPL2020 #T20WorldCup2020